चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
छोटी सी ख़ुशी में तुम हंसी ढूंढ़ लेना ,
ना करना इन्तजार बड़ी सी ख़ुशी का
उमर यूँही बीत जायेगी पलक झपकते ,
बड़ी ख़ुशी क्या पता कल आये ना आये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
संघर्षों से दबी जा रही है जिन्दगी इन्सान की ,
इन्सान को तुम शैतान से न मिलने देना
उमड़ पड़ेगा प्यार टूटेंगे सब बन्धन ,
इन्सान को इंसानियत से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
गीत वो गाओ जो प्यार से सराबोर हो,
मीत से ऐसे मिलो कि नयी भोर हो
जीवन हर्षोल्लास से भर जाएगा ,
दुःख को सुख से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
- पूनम अग्रवाल
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
छोटी सी ख़ुशी में तुम हंसी ढूंढ़ लेना ,
ना करना इन्तजार बड़ी सी ख़ुशी का
उमर यूँही बीत जायेगी पलक झपकते ,
बड़ी ख़ुशी क्या पता कल आये ना आये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
संघर्षों से दबी जा रही है जिन्दगी इन्सान की ,
इन्सान को तुम शैतान से न मिलने देना
उमड़ पड़ेगा प्यार टूटेंगे सब बन्धन ,
इन्सान को इंसानियत से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
गीत वो गाओ जो प्यार से सराबोर हो,
मीत से ऐसे मिलो कि नयी भोर हो
जीवन हर्षोल्लास से भर जाएगा ,
दुःख को सुख से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
- पूनम अग्रवाल
4 comments:
Hi mom..
I think this is the best of all..!!:)
Kaffi accha likhati hai Poonam ji aap
Shubham ne aapka link post kiya tha
ek sher yaad aaya hai is rachna ko padhkar
ghar se masjid hai bahut door chalo yun kar le
kisi rote huye bachay ko hansaya jaye
shukriya
thumbs up aunty.....!!!!
awesome!!!!
waise it did the opposite...
but the tears were of joy!!!!
very well written aunty!!
Post a Comment