Saturday, March 31, 2012

jeevan path

जीवन पथ
हम बढ़ जाते है आगे ,
इस जीवन पथ पर .
छूट जाता है ,
बहुत कुछ पीछे .
कुछ खट्टी कुछ मीठी ,
यादें साथ चलती है .
सोचती हूँ कई बार -
काश! हम लौट पाते,
उन पलों में वापिस,
किसी खटास को ,
मिठास में बदल पाते.
उन पलों को वैसा ही
जी पाते दोबारा ,
जैसा आज चाहते है .
पर ऐसा हो नहीं सकता.
तब - कर लेते है
हम समझौता ,
अपने वर्तमान से ,
अपनी परिस्थिति से .
यही जीवन है
और
यही सच भी .....

पूनम अग्रवाल ....

Sunday, February 26, 2012

nari


नारी.....

ईश्वर की अनूठी रचना हूँ मै
हाँ ! नारी हूँ मैं .........
कभी जन्मी कभी अजन्मी हूँ मैं ,
कभी ख़ुशी कभी मातम हूँ मैं .

कभी छाँव कभी धूप हूँ मैं,
कभी एक में अनेक रूप हूँ मैं.

कभी बेटी बन महकती हूँ मैं,
कभी बहन बन चहकती हूँ मैं .

कभी साजन की मीत हूँ मैं ,
कभी मितवा की प्रीत हूँ मैं .

कभी ममता की मूरत हूँ मैं ,
कभी अहिल्या,सीता की सूरत हूँ मैं .

कभी मोम सी कोमल पिंघलती हूँ मैं,
कभी चट्टान सी अडिग रहती हूँ मैं .

कभी अपने ही अश्रु पीती हूँ मैं,
कभी स्वरचित दुनिया में जीती हूँ मैं .
ईश्वर की अनूठी रचना हूँ मै,
हाँ ! नारी हूँ मै .....

पूनम अग्रवाल .....